ललितपुर- पुलिस अधीक्षक रेलवे, झाँसी के निर्देशन में चोरी/लूट/जहर खुरानी की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु निरन्तर चल रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक जीआरपी ललितपुर टीम द्वारा आज दिनांक 12.02.23 को रेलवे स्टेशन ललितपुर से 01 शातिर मोबाइल चोर साजिद की गिरफ्तारी करते हुये 02 अदद मोबाइल फोन बरामद किये गये ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम साजिद खांन पुत्र जमील खांन निवासी मंदिर के पास नदीपुरा ललितपुर थाना कोतवाली ललितपुर जिला ललितपुर । एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन रियलमी रंग काला ।एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन ओप्पो रंग सफेद ।
अभियुक्त के ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज है जो चलती ट्रेनों व स्टेशन से यात्रा कर रहे यात्रियों के मोबाइल फोन आदि चोरी किया करता है जहां ललितपुर जीआरपी थाना पुलिस टीम उ0नि0 राजकुमार सिंह ,उ0नि0 राजकुमार सिंह, हे0का0 धर्मवीर सिंह , का0 साहब सिंह ,का0 प्रभात कुमार थाना जीआरपी ललितपुर अनुभाग झाँसी ने अभियुक्त को दो मोबाइल सहित गिरफ्तार किया