संवाददाता – नीलेश एन.के.डी मोठ
कस्बा पूंछ से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाई दिया कि 4 छात्र एक मैजिक को धक्का लगा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पूंछ कस्बा के रेलवे लाइन के नजदीक, बाबई रोड के पास एक स्कूल का चार पहिया वाहन है। जो रोज की तरह विद्यालय के छात्रों को स्कूल ले जा रहा था कि मुख्य सड़क से बाबई रोड मुड़ते ही वाहन का डीजल खत्म हो गया। जिसके बाद छात्रों को ही स्कूल वाहन में धक्का लगाना पड़ा। छात्र विद्यालय की यूनिफॉर्म में है। उक्त वीडियो शनिवार सुबह से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो के संबंध में मोंठ एसडीएम जितेंद्र वीरवाल ने कहा कि वायरल वीडियो के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। जिस के संबंध में पूंछ थानाध्यक्ष को जांच के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित एआरटीओ को भी पत्र के माध्यम से वाहनों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद उक्त मामले पर उचित कार्यवाही की जाएगी।