पुलिस कप्तान के निर्देश पर अवैध शराब कारोबारियों और अपराधियों की धर पकड़ हुई तेज

रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। लहंगा ब्रांड देशी शराब अवैध कारोबारियों के संचालित/ संभावित अड्डों पर आज गुरसरांय पुलिस ने सुबह से ही बड़े पैमाने पर छापेमारी की जिसकी भनक लगते ही गुरसरांय सहित पूरे क्षेत्र के अवैध देशी शराब कारोबारी कबूतरा जाति के लोग भूमिगत हो गए जिसको लेकर गुरसरांय पुलिस अवैध कारोबारियों को हर कीमत पर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्यवाही में जुटी हुई थी। वही दूसरी ओर लहंगा ब्रांड पीने के शौकीन लोगों में मायूसी छाई हुई है क्योंकि आज पुलिस सुबह से ही एक्शन में आ गई थी जिसके चलते गुरसरांय सहित पूरे क्षेत्र में कबूतरों की बिक्री शनिवार 11 फरवरी को पूरी तरह बंद रही उधर दूसरी ओर न्यायालय को लंबे समय से चकमा देकर फरार चल रहे मुकेश बरार पुत्र जगदीश ग्राम करगुवाँ खुर्द को कॉलेज चौराहा थाना गुरसरांय जिला झांसी से मुकदमा अपराध संख्या 014/2023 को धारा 354(क) /506 भादवि व 7/8 पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त को न्यायालय पेश हेतु दे दिया गया है बताते चलें झांसी जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस का सख्त फरमान है अवैध कारोबारियों से लेकर अपराधियों पर तुरंत कानूनी शिकंजा कसा जाए जिससे क्षेत्र में अमन चैन रह सके इसी क्रम में एसपी ग्रामीण नैपाल सिंह डिप्टी एसपी विवेक सिंह के निर्देशन में गुरसरांय थानाध्यक्ष ललितेश नारायण त्रिपाठी द्वारा अपने अधीनस्थ एसएसआई शेरपाल सिंह, एसआई फूल सिंह,एसआई अंकित पवार सहित पुरुष/महिला पुलिस टीम को सक्रिय करके अपराधियों की धर पकड़ तेज कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *