गायत्री परिवार गोष्ठी 12 रविवार को होगी

रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)।अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में 12 फरवरी दिन रविवार को तालाब माता मंदिर पर स्थित गायत्री मंदिर पर गायत्री परिवार की गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है यह जानकारी गायत्री परिवार के संयोजक सतीश चौरसिया ने दी उन्होंने आगे अवगत कराया गोष्टी दोपहर को 1:00 बजे होगी गोष्ठी में शांतिकुंज हरिद्वार उपजॉन की पांच सदस्य टोली भाग लेगी श्री चौरसिया ने आगे बताया गायत्री परिवार के द्वारा पूरे विश्व में जो कार्यक्रम किए जा रहे हैं उसी के संबंध में यह गोष्ठी संपन्न होने जा रही है मनुष्य के अंदर कैसे देवत्व का उदय हो धरती पर कैसे स्वर्ग का अवतरण हो व आने वाले समय में गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव आयोजन के बारे में भी जानकारी दी जाएगी जाएगी इस मौके पर चंद्रभान साहू, रमेश चंद्र सोनी, राकेश पस्तोर, रज्जू बिलैया, प्रमोद वर्मा, अलख प्रकाश शर्मा, रामकुमार कुशवाहा, हरिओम अग्रवाल, लालजी, राजेश मिश्रा, जितेंद्र द्विवेदी, उमाशंकर, संतराम, शंकरलाल नामदेव, किशोरी विश्वकर्मा, राजेश भारती, परमानंद कुशवाहा, अरविंद खरे, अंकित साहू, नरोत्तम अग्रवाल, पुष्पेंद्र, पवन नायक, कपिल सोनी, शशिकांत सोनी, बृजेश खरे, पन्नालाल भगत जी, बृजेश सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *