रिपोर्ट-मानमेंद्र सिंह गरौठा/बंगरा
झांसी -गरौठा प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक सिमरधा-मैं एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत 14 फरवरी दोपहर 12:00 से शिविर लगाया जाएगा बैंक के शाखा प्रबंधक भीमाशंकर घंटा ने बताया कि शिविर में एकमुश्त समाधान योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड बा लोन कर्ज के वकाएदार खाताधारकों को राहतदेते हुए उनसे धनराशि जमा कराकर खाता बंद किए जाएंगे उन्होंने किसानों से शिविर में मारकुआ प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा मारकुआ पहुंचने की अपील की है