विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी
झांसी। बुन्देलखंड में झांसी जिले की रक्सा थाना पुलिस ने जंगल में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापा मारा। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध शस्त्र और बनाने के उपकरण सहित कई असलाहा पकड़ा है। पकड़े
बताते चलें कि झांसी जिले की रक्सा थाना पुलिस और स्वॉट टीम को पता चला कि ग्राम बाजना क्षेत्र के जंगल में एक अवैध फैक्ट्री चल रही है। जानकारी को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने बताए गए स्थान पर छापा मारा। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा 315 बोर की दो अद्वी, 12 बोर के तीन तमंचे, 315 बोर के चार तमंचे और 5 नाल लोहा समेत अन्य उपकरण बरामद किए। पकड़े गये आरोपियों से पूछतांछ में अपना नाम परशुराम झॉ निवासी भमोरी थाना मऊरानीपुर और कैलाश झा निवासी ग्राम डेली थाना रक्सा बताया। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ सम्बधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई।