जालौन। अस्पताल जा रही गर्भवती को रास्ते में प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस स्टाफ ने सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव के उपरांत जच्चा बच्चा दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ. केडी गुप्ता ने बताया कि बुधवार की देर रात करीब 1 बजे तहसील क्षेत्र के गांव सुढ़ार सालाबाद निवासी पुष्पेंद्र ने स्वास्थ्य विभाग के एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर पर अपनी पत्नी राखी देवी के प्रसव पीड़ा होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस के साथ पहुंचे चालक मनोज तिवारी व ईएमटी प्रेमशंकर गर्भवती महिला एबुंलेंस से सीएचसी के लिए लाने लगे। रास्ते में बंगरा रोड पर गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा तेज होने पर स्टाफ ने एंबुलेंस रोक दी, गर्भवती महिला का परिजनों की उपस्थिति में चिकित्सा स्टॉफ द्वारा एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। प्रसव उपरांत जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं। दोनों को सीएचसी में भर्ती किया गया है। वहीं, जच्चा बच्चा के सुरक्षित होने पर परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।