विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी
झाँसी। दिनांक 19 फरवरी को अविनाश पॉल एवं समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी के सानिध्य में मिस्टर एंड मिस नॉर्थ इंडिया नेशनल लेवल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप (पुरुष/महिला) का आयोजन दीनदयाल सभागार में किया जाएगा। जिसके संदर्भ में संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। मिस्टर एंड मिस नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के कार्यक्रम आयोजक अविनाश पॉल (फिटनेस टाउन) द्वारा कहा गया की यह बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप नॉर्दन इंडिया की सबसे बड़ी चैंपियनशिप होने जा रही है जिसमें लगभग 10 राज्यों के बॉडी बिल्डर (पुरुष/महिला) विभिन्न केटेगरी में प्रतिभा करेंगे।
बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में गेस्ट बॉडी बिल्डिंग स्टार मिसेज अंशुल भारद्वाज ओलंपिया अमेचर सिलवर मेडल गेस्ट पोजर रहेंगी।
इस चैंपियनशिप में जूनियर केटेगरी, सीनियर केटेगरी, मास्टर केटेगरी के अलावा पहली बार दिव्यांग बॉडी बिल्डिंग केटेगरी को भी शामिल किया गया है। विभिन्न केटेगरी में जीते गए प्रतिभागियों को 2 लाख से अधिक कैश मनी व गिफ्ट हेंपर दिए जायेंगे। प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे प्रत्येक बॉडी बिल्डर को गिफ्ट हैंपर एवं प्रमाण पत्र दिए जायेंगे।
बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन फिट इंडिया हिट इंडिया के अंतर्गत लोगों को आत्मनिर्भर व स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए किया जा रहा है। इस अवसर पर मुकेश वर्मा ऑनर ( रॉयल जिम) एवं आकाश गुप्ता प्रो. (प्रोटीन प्वाइंट) उपस्थित रहे। आभार समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी द्वारा व्यक्त किया गया।