मुस्करा हमीरपुर!
छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल अभियान के तहत सीएससी में पांच दिवसीय प्रशिक्षण आज से शुरू हो गया है।
सीएससी प्रभारी डॉ बृजेंद्र राजपूत एवं डॉ हेमंत दसारिया ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार सीएससी में आशा, एएनएम के साथ आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बताया कि यह प्रशिक्षण छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल जिसमें 3 माह से 15 माह के बच्चों की त्रैमासिक स्वास्थ्य जांच और त्रैमासिक पांच गृह भ्रमण जोकि 3, 6, 9,12 एवं 15 माह पर किए जाएंगे, शामिल है। जिनमें बच्चों के पोषण की स्थिति में सुधार, बाल मृत्यु दर में कमी एवं बच्चों के आरंभिक बाल विकास को सुनिश्चित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण डॉ हेमंत दसारिया, पुष्पेंद्र बीसीपीएम, शीतला एनजीओ, और प्रेम प्रकाश एचईओ द्वारा दिया जा रहा है। इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ बृजेंद्र राजपूत के साथ स्वास्थ्य विभाग स्टाफ मौजूद रहा।
ब्यूरो रिपोर्ट: अमित त्रिवेदी