विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी
झाँसी- पुलिस अधीक्षक रेलवे, झाँसी के निर्देशन में चोरी/लूट/जहर खुरानी की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु निरन्तर चल रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे झाँसी के पर्यवेक्षण में थाना जीआरपी झाँसी टीम द्वारा दिनांक 08.02.23 को रेलवे स्टेशन वीरागंना लक्ष्मीबाई से 01शातिर मोबाइल चोर लालता प्रसाद की गिरफ्तारी करते हुये 03अदद मोबाइल फोन एवं 01 अदद टेबलेट व सोने चाँदी के जेबरात बरामद किये गये ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम –
1- लालता पुत्र स्व0 आशाराम राय निवासी सिमराहा थाना सदर बाजार जिला झाँसी उ0प्र0।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान–
दिनांक 08.02.23 रेलवे स्टेशन वीरागंना लक्ष्मीबाई झाँसी ।
अनावरित अभियोग-
1.मु0अ0स0 57/22 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झाँसी ।
2.मु0अ0स0 574/22 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झाँसी ।
3.मु0अ0स0 660/22 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झाँसी ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
बरामदगी का विवरण –
1-एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन सैमसंग रंग सफेद ।
2-एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन टैक्नो रंग नीला ।
3-एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन ओप्पो रंग नीला ।
4-एक अदद टेबलेट एसर रंग काला ।
5- 02 पायल सफेद घातु व 01 लेडीज अंगूठी व 01नाक की कील पीली धातु ।
अपराध करने का तरीका-
चलती ट्रेनो/स्टेशनों से यात्रा कर रहे यात्रियों के मोबाइल फोन एवं कीमती सामान आदि चोरी करना ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
1-उ0 नि0 संजीव कुमार थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झाँसी ।
2-उ0 नि0 राहुल देव थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झाँसी
3-हे0का0 जितेन्द्र कुमार थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झांसी ।
4-का0 राघवेन्द्र कुमार जीआरपी झाँसी अनुभाग झाँसी ।