कोंच। कस्बे के मोहल्ला पटेल नगर निवासी दिवंगत गल्ला व्यवसाई उमाशंकर लोहिया की पुत्रवधु सुनीता गुप्ता को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा पीएचडी की उपाधि से अलंकृत किया गया है। उन्होंने गृह विज्ञान विषय में ‘ए कम्परेटिव स्टडी ऑफ एडजस्टमेंट्स ऑफ जैरियाट्रिक्स ग्रुप एमंग वेरियस टाइप्स ऑफ सेट अप्स’ विषय पर शोध कार्य विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. मेघना के निर्देशन में पूरा किया है। सोमवार को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के 27वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा उन्हें यह उपाधि प्रदान की गई। सुनीता वर्तमान में जनता इंटर कॉलेज औरैया में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। पति अवनीश लोहिया एसआरपी इंटर कॉलेज कोंच में प्रवक्ता हैं जबकि जेठ सुनील लोहिया भाजपा कोंच नगर अध्यक्ष हैं। सुनीता को पीएचडी की उपाधि मिलने पर नगरवासियों ने हर्ष जताया है।