विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी
बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व #मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश #माननीय #बहन #जी के दिशा निर्देश पर “चलो गांव की ओर” कार्यक्रम के तहत जनपद झांसी की बबीना विधानसभा के #सेक्टर #राजापुर के बाजना गांव में सेक्टर, बूथ स्तरीय पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक करके बहुजन समाज में जन्में संतों –गुरुओं, महापुरुषों एवं माननीय बहन जी के जीवन संघर्षों और उत्तर प्रदेश में रही बसपा की चार बार की सरकारों में माननीय बहन जी द्वारा चलाई गई #जन #कल्याणकारी योजनाओं आदि को बताकर कैडर देते हुए ।