विद्युत चेकिंग अभियान में गुरसरांय गरौठा के 21 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज, लोगों में मचा हड़कंप

रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। 7 और 8 फरवरी 2023 को विद्युत विभाग के द्वारा बकाया वसूली के अभियान के अंतर्गत कस्बा गुरसरांय व गरौठा में कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में विद्युत बिल से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया गया एवं करीब 65 उपभोक्ताओं से विद्युत बिल बकाया के रूप में लगभग दो लाख रुपए की वसूली की गई।
एवं बकायेदारों उपभोक्ताओं को विद्युत बिल जमा कराए जाने हेतु अनुरोध किया गया।
कैंप में करीब 20 से 25 व्यक्तियों से दूरभाष पर बात कर विद्युत बिल जमा कराए जाने हेतु अनुरोध किया गया एवं बकाया विद्युत बिल की धनराशि जमा न करने पर बकायदार उपभोक्ताओं के करीब 70 संयोजन काटे गए।
जो विद्युत उपभोक्ता बिना विद्युत बिल जमा कराएं स्वयं विद्युत का संयोजन जोड़कर बिजली का इस्तेमाल करते पाए गए अथवा सीधे कटिया डालकर विद्युत का प्रयोग कर रहे थे उनके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुए विद्युत चोरी करते पाए गए 21 व्यक्तियों के विरुद्ध 135 एवं 138 बी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
विद्युत चोरी रोकने हेतु विद्युत चोरी रोको अभियान निरंतर जारी रहेगा।जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन घरेलू विधा में हैं वह दुकान में प्रयोग कर रहे हैं उन्हें वाणिज्यिक विधा में संयोजन स्वीकृत कराने हेतु कहा गया। कैंप में उपखंड अधिकारी ललतेश यादव, अवर अभियंता दीपक, रितिक, कार्यालय सहायक महावीर एवं विद्युत विभाग के समस्त लाइन स्टाफ मौजूद रहे।

1 फरवरी से 15 फरवरी तक उपभोक्ताओं का होगा समाधान पखवाड़ा – ललतेश यादव

उपखण्ड अधिकारी ललतेश यादव द्वारा यह भी बताया गया कि वर्तमान में 1 फरवरी से 15 फरवरी 23 तक विद्युत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वह अपना केवाईसी करा कर अपना सही मोबाइल नंबर विद्युत खाते के साथ दर्ज करा कर भुगतान ना होने पर विद्युत विच्छेदन की पूर्ण जानकारी बिल की समस्त जानकारी बिल भुगतान की सुविधा शिकायतों का त्वरित निस्तारण विभागीय योजनाएं और टेंपो की जानकारी विद्युत बाधित होने की जानकारी नेवर पैड इत्यादि में विद्युत बिल जमा करने की सुविधा का लाभ विद्युत उप केंद्र उपखंड कार्यालय अथवा कैंप में आकर प्राप्त कर सकते हैं अपना केवाईसी करा कर जिम्मेदार उपभोक्ता एवं एक जिम्मेदार नागरिक की भांति विद्युत का प्रयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *