गुरसरांय बामौर क्षेत्र से 107 जोड़े सामूहिक मुख्यमंत्री योजना में आज बीकेडी झांसी मैं शादी के पवित्र रिश्ते के बंधन में बंधेंगे

रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गुरसरांय और बामौर विकासखण्ड से 107 जोड़ा शादी के पवित्र बंधन में 9 फरवरी गुरुवार को बीकेडी झांसी में आयोजित भव्य शादी समारोह में मुख्यमंत्री सामूहिक शादी योजना से लाभान्वित होंगे। इस संबंध में एडीओ समाज कल्याण अधिकारी गुरसरांय, बामौर निखिल तिवारी लगातार 1 हफ्ते से दोनों विकासखण्डो में खण्ड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा और झांसी जिले के जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव के कुशल निर्देशन में दोनों विकासखण्ड के ग्राम विकास अधिकारियों से लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने कड़ी मशक्कत के बाद झांसी जिले के सबसे पिछड़े क्षेत्र बामौर और गुरसरांय के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से व्यापक जनसंपर्क कर वास्तव में गरीब पात्र लोगों को शासन की मंशा अनुरूप लाभ दिलाने की जो पहल की है उसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंन्शा अनुरूप जहां गरीब लोगों को कन्याओं की शादी में किसी प्रकार की आर्थिक परेशानी सामने ना आए और सामूहिक शादी करा कर अपव्यय रोका जा सके उत्तर प्रदेश शासन की इस योजना में गुरसरांय और बामौर विकासखण्ड का बेहतर प्रदर्शन होने की उम्मीद जागी है और 9 फरवरी गुरुवार को बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज झांसी में सामूहिक मुख्यमंत्री विकास योजना के तहत शहनाई भी बजेंगी तो घोड़े पर दूल्हा सवार होगा और बुंदेलखंडी मंगल गीतों का रसस्वादन भी होगा और सभी धर्मों के जोड़े उनके रीति रिवाज के अनुसार वैवाहिक जीवन बंधन में बंधेंगे तो दूसरी ओर वर वधु पक्ष के लोगों का स्वागत के लिए पूरा प्रशासन उतावला दिखेगा। गुरसरांय विकासखण्ड में एडीओ पंचायत रघुनंदन और बामौर विकासखण्ड में रामचन्द्र इस पूरे कार्यक्रम में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *