रिपोर्ट-कल्लू वर्मा गरोठ के साथ मानमेंद्र सिंह बंगरा
गरौठा आज कोतवाली गरौठा में तैनात उप निरीक्षक को एंटी करप्शन टीम ने चाय की दुकान पर ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा वही बादी छोटे लाल निषाद रमोरा निवासी थाना गरौठा ने बताया की मोती कटरा ग्राम के पूर्व प्रधान के ऊपर एवं सचिव के लगभग एक करोड़ के लगभग गबन के आरोप का गरौठा कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत था जिसको लेकर गरौठा उपनिरीक्षक बृजेश कुमार यादव बहाने कर रहे थे और पीड़ित पक्ष से ₹30000 की मांग की थी ।

इसको लेकर आज बीरो करेक्शन टीम ने ₹5000 की रिश्वत लेते हुए चाय की दुकान पर रंगे हाथो पकड़ लिया जबकि योगी शासन की मनसा है भ्रष्टाचार मुक्त काम करने की इच्छा है लेकिन गरौठा पुलिस के द्वारा सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं जिस क्रम में आज गरौठा पुलिस की कथनी करनी उजागर हुई अब देखना है रिश्वतखोर अधिकारियों पर सरकार का क्या डंडा चलता है