सिटी रिपोर्टर -विकास खरे झांसी
झांसी : झांसी-जालौन-ललितपुर की एमएलसी श्रीमती रमा निरंजन जी ने उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट कर पत्र के माध्यम से मांग की, एमएलसी रमा निरंजन ने महामहिम को विनम्र अनुरोध करते हुए अवगत कराया कि बुंदेलखंड पटेल बाहुल्य क्षेत्र है जिसमें झांसी जनपद सबसे अग्रणी जनपदों में से एक है पटेल बहुल क्षेत्र होने के कारण राजनीतिक परिवेश में बड़ा राजनीतिक दखल है किंतु लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की स्मृति में कोई भी विद्यालय परिषद कोई भी ट्रेन या किसी भी प्रकार का सरकारी संस्थान नहीं है जिस कारण पटेल समाज अपनी राजनीतिक गतिविधि होने के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करने के बावजूद भी हतोत्साहित रहता है। अतः महामहिम से निवेदन है कि लौह पुरुष सरदार पटेल जी की स्मृति में एक ट्रेन एक से दो संस्थान स्टेडियम, हवाई अड्डे का नाम भी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल रखा जाए एवं अन्य स्मृति शेष रखने हेतु नामांकन करवाने की कृपा करें जिससे कुर्मी समाज आपका बहुत-बहुत आभारी रहेगा।।