रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। 7 फरवरी 23 मंगलवार को दादी के साथ खेत गए उसके दो नाती उस समय क्षेज नाले में खेलते खेलते जा डूबे जब उसकी वृद्ध दादी सूजा देवी खेत में चारा काटने आदि किसानी का काम कर रही थी इस घटना को आसपास के लोगों से लेकर जिसने भी सुना वह आश्चर्यचकित रह गया और बच्चों के गांव से लेकर आस पास के गांव और क्षेत्र में इस दुःख से कोहराम मच गया। विवरण के मुताबिक गुरसरांय थाना अंतर्गत ग्राम खैरो निवासी अभिषेक प्रजापति के दो लड़के हैं जिसमेें बड़ा 9 वर्षीय उमंग और दूसरा 7 वर्षीय कुलदीप अपनी दादी के साथ खेत पर खेलने के लिए जब दादी खेत जा रही थी तो पीछे लगकर दादी के साथ खेत पर चले गए दादी सूजा देवी खेत में अपनी फसल देखने लगी और चारा आदि लेने लगी इधर दोनों नाती दिन के करीब ढाई बजे जब दादी खेत पर चारा ले रही थी तो उसी दौरान उसके दोनों नाती क्षेज नाले में डूब गए। यह स्पष्ट नहीं हो सका कि पहले एक डूबा तो दूसरा बचाने के चक्कर में कहीं नाले में न गया हो या दोनों नहाने के लिए अथवा खेल खेल में न गिर गए हो। जब दादी काम करके खेत से बाहर आई तो उसके दोनों नाती वहां मौजूद नहीं थे इसके बाद उसकी दादी ने गांव में किसी को फोन से सूचना दी जिस पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और खोजबीन की तो 9 वर्षीय उमंग और 7 वर्षीय कुलदीप पुत्र अभिषेक प्रजापति दोनों बच्चे बेहोशी हालत में मिले। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने इसकी सूचना थाना गुरसरांय दी। गुरसरांय थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और आनन फानन दोनों बच्चों को गुरसरांय स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया उधर उसी समय घटना स्थल पर डिप्टी कलेक्टर क्षितिज द्विवेदी, डिप्टी एसपी गरौठा विवेक सिंह मौके पर पहुंचे और गुरसरांय स्वास्थ्य केन्द्र आए और सारी स्थिति पर बारीकी से निरीक्षण कर दोनों बच्चों के शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्डम के लिए रवाना किया उधर डिप्टी कलेक्टर क्षितिज द्विवेदी और डिप्टी एसपी विवेक सिंह ने पूरी घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। डिप्टी कलेक्टर ने बताया मेरा प्रयास होगा देवीय आपदा से अधिक से अधिक जल्द जो भी सम्भव हो सके वह आर्थिक मदद की जावेगी। थाना प्रभारी गुरसरांय ललितेश नारायण त्रिपाठी अपने पुलिस बल के साथ देर शाम तक इसी सम्बंध में सक्रियता से जल्द से जल्द प्रभावी कार्यवाही में जुटे हुए थे।

घर के आंगन की दो किलकारियां हमेशा हमेशा के लिए बुझ जाने से माता पिता समेत पूरे गांव में मातमी माहौल
अभिषेक प्रजापति के मात्र उक्त 9 वर्षीय उमंग और 7 वर्षीय कुलदीप दो लड़के थे इसके अलावा कोई भी बच्चा औलाद उसके घर में नहीं है। 7 फरवरी 23 को इन दोनों बच्चों की मौत के बाद उसके आंगन की किलकारियां बुझ जाने से माता पिता से लेकर पूरे परिवार और गांव में बुरा मातमी माहौल फैला हुआ है और जिसके कान में यह घटना पहुंच रही है वह सबके सब बुरी तरह व्यथित हैं।

विधायक गरौठा ने गहरी संवेदना व्यक्त की
गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत को इस घटना की जानकारी होते ही एसडीएम गरौठा को उन्होंने पूरी स्थिति से गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए जानकारी दी और पीड़ित परिवारजन को तुरंत कार्यवाही कर देवीय आपदा आदि से सक्रियता से जुटकर राहत दिलाने के अलावा स्वंय पूरी तत्परता से मदद करने के लिए कहा जिसपर देर रात तक एसडीएम गरौठा क्षितिज द्विवेदी और क्षेत्राधिकारी गरौठा विवेक सिंह, थानाध्यक्ष ललितेश नारायण त्रिपाठी सहित पूरा परगना प्रशासन कार्यवाही में जुटा हुआ था।