रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा….
कटेरा (झाँसी)कटेरा कस्वा में वीरांगना झलकारी बाई स्टेडियम में खेले जा रहे कटेरा प्रीमियर लीग के दूसरे दिन मुख्य अतिथि डॉ संजीव सरावगी ने फीता काटकर क्रिकेट मैच का शुभारम्भ किया आज दूसरे दिन परवई एवं अशोक नगर की टीम के मध्य क्रिकेट खेला जा गया मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराया जिसमे परवई ने टॉस जीतकर पहले बल्ले बाजी करते हुए अशोक नगर की टीम को 147 रन की चुनौती दी वही अशोक नगर की टीम मात्र 87 रन पर ही आल आउट हो गयी इस प्रकार परवई ने 60रन से जीत हासिल की परवई के खिलाडी रिंकू ने 30 रन व 3 विकेट लिए रिंकू को मेन ऑफ़ द मैच दिया गया इससे पहले क्रिकेट मैच के संयोजक मधुकर शाह बुंदेला चेयरमैन कटेरा ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया इसके बाद सीताराम डेंगरे, कमलेश नीखरा, संजीव डेंगरे, नीलू गुप्ता, ने भी डॉ संजीव सरावगी का माल्यार्पण कर स्वागत किया विशिष्ट अतिथि बुंदेलखंड के योगी हिन्दू सत्यनाथ का कमल गौतम जिला पंचायत सदस्य, हरिश्चन्द्र पाण्डेय, हीरो साहू, सुनील नीखरा, सुखनन्दन वर्मा, प्रताप सिंह चौहान पूर्व पार्षद, योगेंद्र यादव ने माल्यार्पण कर स्वागत किया
कटेरा प्रीमियर लीग में दूसरे दिन डॉ संदीप सरावगी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
