बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति झांसी का शपथ गृहण समारोह हुआ संपन्न

विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी

झांसी – बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति झांसी का शपथ ग्रहण समारोह ऋषभ होटल झांसी में मुख्य अतिथि मा रमा आरपी निरंजन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ मंचासीन अतिथियों में मा पदमा टीकाराम पटेल ब्लॉक प्रमुख , पी एल बर्मा पूर्व कमिश्नर, आर पी वर्मा, शिव शंकर पटेल केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद पटेल राष्ट्रीय सचिव व्यापार प्रकोष्ट अपना दल एस, हरगोविंद मुखिया बामौर, जयप्रकाश पटेल, श्रीमती किरण पटेल, रामगोपाल निरंजन, हरनारायण मुखिया, मुन्ना बाबा, महेंद्र पटेल, अंजना जितेंद्र पटेल जिला पंचायत सदस्य, , की उपस्थिति में जिला, तहसील, ब्लाक, महानगर, नगर के समस्त प्रकोष्ठ के एक सैकड़ा से अधिक पदाधिकारियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली l मुख्य अतिथि श्रीमती रमा आरपी निरंजन ने समस्त कार्यकारिणीयो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें नवीन कार्यकारिणी से आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है की समाज उत्थान के लिए नवीन कार्यकारिणी अच्छा कार्य करेगी l जिसमें प्रधान, पूर्व प्रधान, बीडीसी सदस्य, समिति के पदाधिकारी एवं समाज के संभ्रांत लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे l संचालन जितेंद्र पटेल एवं बसंत पटेल ने किया अंत में आभार गोटीराम निरंजन जिलाध्यक्ष एवं नंदकिशोर पटेल जिला महामंत्री ने व्यक्त किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *