रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।ग्राम घुरैया में 48 वा श्री विष्णु महायज्ञ का कार्यक्रम आज सम्पन्न हुआ जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु ने पूर्णाहुति के दिन थी
परिक्रमा की वहीं यज्ञाचार्य पंडित ब्रजकिशोर शास्त्री ने गांव में सुख समृद्धि वनी रहे और वहीं भगवाताचार्य पूजा किशोरी जी ने सुदामा चरित्र की कथा का रस पान कराया और वहीं रात्रि में रामलीला का आयोजन किया जिसमें लक्ष्मण शक्ति एवं भगवान के राजतिलक की लीला का वर्णन किया गया वहीं हजारों श्रद्धालुओं का भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें दूर दूर से आये लोगों प्रसाद ग्रहण किया और यज्ञ नारायण का जय कारा लगाते हुऐ प्रसाद पाया , हरपाल सेठ नगर सेठ
एवं उनकी टीम द्वारा सभी ग्राम वासियो का तन मन धन से सहयोग रहा इस मौके पर अमित शर्मा एडवोकेट, परवेश रजा,
राजा सिंह, लला यादव, नीरज तिवारी,भूपेंद्र सिंह घोष, शिवदयाल चौधरी प्रधान प्रतिनिधि, भूपेंद्र पटेल, जीतेन्द्र घोष, शिवपाल राजा, हरिमोहन सिंह, कपिल घोष, अंकित सिंह, दीपक सिंह, राजीव सिंह, अभिषेक सिंह,गुलाब पटेल, दिनेन्द्र नायक,गोलू घोष, प्रदीप सिंह एवं समस्त ग्राम वासियों का सहयोग रहा।