रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा….
कटेरा (झाँसी)कस्वा कटेरा में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंत्री पर अहिरवार समाज द्वारा गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी शोभायात्रा संत रविदास मंदिर सुरई पुरा से आरम्भ होकर मेन बाजार होती हुई मुहल्ला कोल्हुपुरा पहुंची जहाँ सजातीय बंधुओ ने शोभायात्रा का स्वागत किया इसके बाद मुहल्ला झड़ियापुरा, रावनपुरा होकर शोभायात्रा सुरईपुरा वापिस आयी जहाँ संत रविदास मंदिर प्रांगण में समापन कार्यक्रम रखा गया जहाँ समाज के प्रबुद्ध जनों ने अपने विचार व्यक्त किये और कार्यक्रम का समापन किया गया इस शोभायात्रा कार्यक्रम में कुन्नूलाल अहिरवार पूर्व चेरमैन, सुखलाल ठेकेदार, हरिपत अहिरवार पूर्व अध्यापक, हुकूमचंद अहिरवार पूर्व चेयरमैन, धनीराम ठेकेदार, हीरालाल पूर्व अध्यापक, प्रकाश नेताजी, कामता अहिरवार पूर्व पार्षद, संतोष अहिरवार (भाजपा नेता),कमल गौतम जिला पंचायत सदस्य, महादेव भास्कर पत्रकार, नरेंद्र गौतम, रामकुमार गौतम, सुरेश अहिरवार, महेश अहिरवार, गंगाराम अहिरवार पूर्व पार्षद, जयराम भगतजी, लालाराम अहिरवार, हरप्रसाद भगतजी, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, खुमान प्रसाद, रविन्द्र कुमार, दशरथ कारीगर, राजेंद्र माइकल, दिब्लू कारीगर, सहित बदउआ खिरक, बदियन खिरक, रावनपुरा, भागीवारा, से सभी अहिरवार समाज सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे, थानाध्यक्ष कटेरा कौशल किशोर मिश्रा मय पुलिस बल के साथ शोभायात्रा कार्यक्रम में पूरे समय मौजूद रहे पुलिस का सहयोग सराहनीय रहा.
रविदास जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा
