कोंच। सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी ने सोमवार को कस्बे के पेट्रोल पंपों के अलावा बैंक शाखाओं का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था परखी और जरूरी उपाय करने के निर्देश संबंधितों को दिए। खासतौर पर बैंक शाखाओं में सीसीटीवी कैमरे बिल्कुल दुरुस्त रखने की उन्होंने हिदायत दी।
कस्बे में बैंक शाखाओं व पेट्रोल पंपों पर सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए सोमवार को सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी और कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक ने निरीक्षण किया। बैंक शाखाओं में सीओ ने कैश काउंटर, लॉकर्स व मुख्य गेट पर गार्ड की उपस्थिति जांचते हुए सीसीटीवी कैमरे देखे। उन्होंने संबंधित बैंक शाखा प्रबंधकों से कहा कि सीसीटीवी कैमरे हमेशा चालू रखें और बगैर किसी काम के कोई भी व्यक्ति अंदर नजर आए। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उससे पूछताछ करें और आवश्यक होने पर पुलिस को सूचना दें। वहीं पेट्रोल पंपों पर भी सीओ ने सीसीटीवी कैमरे देखे और सुरक्षात्मक दृष्टि से पंप संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।