दतिया –दतिया के उदगावं मंडल के अंतर्गत आने वाले गाँवो मे विकास यात्रा निकल रही है जिसमे गरेरा, नूनवाह, कटीली, जोहरिया मे हुआ समापन जोहरिया मे लाखों रूपये की मिली सौगात, जोहरिया से सिंहूली मार्ग 25लाख, बनवास रोड से मट्टू अहिरवार के मकान की ओऱ सीसी रोड निर्माण कार्य अन्य इन जैसे कार्यों की मिली लाखों की सौगात ग्रामीणों ने जगह -जगह माननीय गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र का किया स्वागत अभिनन्दन जिसमे उपस्थिति,धीरू दांगी( अध्यक्ष), ब्रजेश यादव (जनपद अध्यक्ष), मानसिंह (जिलाध्यक्ष), जीतू कमरिया (जिला पंचायत सदस्य), गिर्राज दुबे (सीईओ ), शिवम (शिवा भैया ) युवा मोर्चा मंत्री, जगभान सिंह यादव, ओमप्रकाश (पंचायत सचिव), वेदप्रकाश (जिला सचिव) , रामकुमार,दंगल, धीरेन्द्र,आनंद सिंह,बलराम अंकुश,अभिषेक,राजा, कल्लू जीतू, हर्ष, जमुना अहिरवार आदि जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी रहे साथ