मानवेंद्र यादव बंगरा की रिपोर्ट
नरसिंह क्रिकेट क्लब द्वारा 11 जनवरी से कराए जा गए क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रियाँ ने जीता सिमरधा एकादश ने टास जीतकर निर्धारित 15 ओवरों में 8 विकेट खोकर 118 रन बनाए जिसके जवाब में रियां क्रिकेट टीम ने 15 वे ओवर की 1 गेंद शेष रहते हुए 120 रन बनाकर 4 विकेट से फाइनल मैच जीत लिया।फाइनल मैच के समापन कर्ता रहे जिला पंचायत सदस्य संजीव निरंजन ने विजेता टीम के कप्तान संदीप को ट्राफी एवं 11000 रुपए की पुरुस्कार राशि देकर सम्मानित किया मैन ऑफ द मैच शानू एवं मैन ऑफ द सीरीज कपिल को दी गई उपविजेता रही सिमरधा एकादश के कप्तान तारीफ को फाइनल मैच के शुभारंभ कर्ता धर्मेंद्र तिवारी ने 5100 रुपय की पुरुस्कार राशि देकर टीम को सम्मानित किया।कॉमेंटेटर सुरेश तिवारी,कमलेश बापू,शाहरुख खान स्कोरर सचिन राजपूत एवं सहयोगी रहे बाहिद खान,मदन राजपूत,लल्ला राजपूत,प्रमोद राजपूत,मनोज राजपूत,रजनीश राजपूत अंपायर रविंद्र राजपूत,रामसिंह राजपूत को ग्राम प्रधान नरेंद्र कुमार राजपूत द्वारा सील्ड देकर सम्मानित किया।
सिमरधा क्रिकेट चैलेंज कप रियाँ ने जीता
