झांसी- गरौठा तहसील के ग्राम खेरी में जय महाकाल क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता का आज फाइनल मैच नगारा घाट व देवरा के मध्य हुआ, मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान खेरी अलखप्रकाश राजपूत द्वारा पिच पर फीटा काटकर किया गया, विशिष्ट अतिथि चन्द्रभानसिंह परमार प्रधान गुढ़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है तथा मंच पर सम्मान से खेल के प्रति रुचि व मनोबल बढ़ता है, देवरा टीम द्वारा टास जीतकर नगारा घाट टीम को पहले बल्लेबाजी करने हेतु आमंत्रण दिया गया, नगारा घाट टीम द्वारा बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में मात्र 18 ओवर में ही 111 रन बनाकर आल आउट हो गई, जबाब में देवरा टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 4 विकेट खोकर 12 वें ओवर में ही जीत हासिल कर विजेता का खिताब हासिल कर लिया, देवरा टीम से कपिल ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 14 वाल में 31 रन बनाकर तथा दो विकेट लेकर मेन आफ दि मैच का खिताब अपने नाम हासिल किया, मेन आफ दि सीरीज का खिताब भी देवरा टीम के शिवा को प्राप्त हुआ,आयोजन कमेटी द्वारा विजेता टीम को नगद 21 हजार रुपये सहित ट्राफी तथा उप विजेता टीम को 11 हजार रुपये सहित ट्राफी से पुरुस्कृत किया गया, अम्पायर की कुशल भूमिका में राजाभैया राजपूत व हरपाल सिंह घोष रहे, कामेन्ट्री भूपेन्द्र घोष व यशपाल राजपूत ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज यादव प्रधान खड़ौरा, नरेन्द्र शर्मा प्रधान जलालपुरा, नरेशसिंह परिहार प्रधान ताई, दरयाव सिंह, पिंटू बौद्ध ग्राम विकास अधिकारी के अलावा रविन्दपाल सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, खेमचंद राजपूत, उमेश राजपूत, लला घोष,प्रहलाद राजपूत, रसीद खान मौजूद रहे, कार्यक्रम के समापन पर इन्दपालसिंह राजपूत प्रधान प्रतिनिधि ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया,