रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। तेज गति से मऊरानीपुर से गुरसरांय आ रही बाइक सवार भसनेह जंगल मोड़ पर बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से पुलिया से जा टकराई जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हालात में गिर गया राहगीरों ने स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय अकस्मात स्वास्थ्य सेवा एंबुलेंस 108 नंबर पर सूचना दी एंबुलेंस के द्वारा उसे गुरसरांय अस्पताल लाया गया। जहां जानकारी हुई चतुर सिंह का 30 वर्षीय लड़का शिवम निवासी गुरसरांय मऊरानीपुर से बाइक से लौट रहा था जिसका गुरसरांय थाना अंतर्गत भसनेह मोड़ पर बाइक से जोरदार पुलिया में टक्कर हो गई जिसका प्राथमिक इलाज गुरसरांय के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों ने किया लेकिन हालत नाजुक होने पर उसे झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।