रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा
कटेरा (झाँसी )थाना कटेरा क्षेत्र में बिभिन्न स्थानों पर झगड़ा फसाद करने के आरोप में थाना कटेरा पुलिस नीरज गुप्ता पुत्र स्व हरिराम गुप्ता उम्र 45वर्ष, शिवम पुत्र आनन्द डेंगरे उम्र 30 वर्ष, शैलेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश डेंगरे उम्र 48 वर्ष, निवासी गण मुहल्ला पुराना बाजार कटेरा, ग्यादीन पुत्र ढूल्लन उम्र 42वर्ष, तेजकुमारी पत्नि ग्यादीन उम्र 40वर्ष, ममता पत्नि राजू उम्र 32वर्ष, मिथला पत्नि फूलचंद उम्र 40वर्ष, निवासीगण मुहल्ला रावनपुरा कटेरा देहात व जहूर खां पुत्र रहमान खां उम्र 50वर्ष, रुखसाना पत्नि जहूर खां उम्र 40 वर्ष, इस्लाम पुत्र रहमान खां उम्र 50वर्ष, हसीना पत्नि इस्लाम खां उम्र 37वर्ष निवासीगण ग्राम भटा थाना कटेरा जनपद झाँसी को गिरफ्तार कर धारा 151/107/116 सीआरपीसी के तहत चालान कर दिया गिरफ्तार करने बाली टीम में उपनिरीक्षक अजीत कुमार, उपनिरीक्षक यादराम सिंह, कांस्टेबल शिवाजी पटेल, महिला कांस्टेबल आकांक्षा, महिला कांस्टेबल अनीता, महिला कांस्टेबल महिमा शुक्ला मौजूद रहे
कटेरा पुलिस ने शांति भंग में पांच महिलाओ सहित 11का किया चालान
