रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।3 फरवरी शुक्रवार को खेर इंटर कॉलेज बालिका विभाग में युवाओं और समाजसेवियों ने इलाहाबाद झांसी शिक्षक विधान परिषद सदस्य डॉक्टर बाबूलाल तिवारी को विजयी होने पर मिठाइयां बांटी और एक बैठक सार्थक नायक नायक की अध्यक्षता में हुई जिसमें नायक ने कहा कि डॉक्टर बाबूलाल तिवारी हमेशा शिक्षा से लेकर समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए संघर्षशील रहे हैं और यह जीत भारतीय जनता पार्टी के रूप में अपने में एक ऐतिहासिक जीत है क्योंकि इलाहाबाद झांसी बुद्धिजीवियों गुरुजनों का क्षेत्र माना जाता है और पहली बार भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से शिक्षक विधान परिषद के सदस्य के रूप में बाबूलाल तिवारी ने नया इतिहास रचा है इससे शिक्षा से लेकर युवा बेरोजगारों के लिए नए रास्ते खुलेंगे और शिक्षकों की जो भी समस्याएं हैं उनका निस्तारण भी प्राथमिकता से होगा सभा का संचालन हरिशचन्द्र नायक ने किया। इस मौके पर मानिक लाल सेन,शौकीन खान, सुरेश सोनी सरसेड़ा, विशाल पटेल अड़जरा,पारस नायक,कौशल किशोर, हरिशचन्द्र नायक,आयुष त्रिपाठी,सत्यम नायक,राघवेंद्र पाल,अभिषेक पटेल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे अंत में आभार व्यक्त आयुष त्रिपाठी ने किया।