मुस्करा हमीरपुर!
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशाल नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जनपद में पहली बार चित्रकूट धाम बांदा मंडल से आए संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डॉ बी पी द्विवेदी ने दूरबीन पद्धति से एक दर्जन महिला/पुरुष के सफल ऑपरेशन किए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस राजपूत ने बताया कि दूरबीन पद्धति से नसबंदी ऑपरेशन का जनपद में पहली बार शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें संयुक्त निदेशक सर्जन डॉक्टर बीपी द्विवेदी द्वारा 12 महिलाओं का दूरबीन विधि से सफल ऑपरेशन किया गया है। उन्होंने बताया कि एक पुरुष नसबंदी ऑपरेशन एवं 11 महिलाओं की टी टी डॉ बीएस राजपूत द्वारा की गयी है। इस मौके पर सीएससी का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
ब्यूरो रिपोर्ट: अमित त्रिवेदी