सिमरधा ने पहला सेमीफाइनल मुकाबला 17 से जीतकर फाईनल में प्रवेश

रिपोर्ट-मानवेन्द्र सिंह बंगरा झाँसी

झाँसी- आज सिमरधा चैलेंज कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला विक्रम पुरा/ सिमरधा के मध्य खेला जाता विक्रम पुरा के कप्तान जांनसन ने टाॅस जीता और सिमरधा को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया सिमरधा टीम ने एक सधी हुई धीमी शुरुआत की और अन्तिम ओवरों में जमकर रन बटोरे एक छोर पर शिवम पाल मोर्चा संभाले रहे और 60 रनों की महत्वपूर्ण पारी की बदौलत 14,2 ओवर में 122 रन बनाकर आलआउट हो गई सिमरधा टीम के कप्तान तारिफ़ खान ने 12 रन मनोज 0 भुपेन्द्र 6 मोहित ने 14 रन बनाए जानसंन, अरविंद, और धीरू ने दो दो विकेट लिए,
लक्ष्य का पीछा करने उतरी विक्रम पुरा टीम की शुरुआत नहीं रही पहला विकेट रन आउट के रूप में 12 रन पर गिर गया इसके बाद खेलने आये विक्रम पुरा के भरोसेमंद बल्लेबाज भी कुछ खास नही कर पाए और रन आउट के रूप में दूसरा विकेट गिरा इसके बाद लगातार टीम दबाव में आती गई धीरू 37 रनों ने काफी कोशिश की पर पूरी टीम 105 रन पर आलआउट हो गई और सिमरधा ने पहला सेमीफाइनल मुकाबला 17 रनों से जीतकर फाईनल में प्रवेश कर लिया मैनआॅफ द मैच शिवम पाल रहे जिनको महेन्द्र राजपूत ने टा्फी देकर सम्मानित किया कोमेन्टेटर एस एस बापू कमलेश

स्कोरर प्रदीप राजपूत सचिन राजपूत एम्पायर रामसिंह राजपूत शिवराम राजपूत इस मौके पर सुरेश तिवारी निर्मानी चौबे मनोज राजपूत रजनीश राजपूत रणजीत राजपूत मूलचंद राजपूत महेन्द्र राजपूत चन्दशेखर कपिल राजपूत हजरत खान शाहरुख़ खान भूपेंद्र, साउद्दीन, नीरज, अखिलेश रामजीवन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *