विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी
झाँसी– सड़क सुरक्षा माह 2023 के क्रम में आज श्रीमती विद्यावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग इंस्टीट्यूट गोरामछिया में एक सड़क सुरक्षा जागरूकता सेमिनार एवं शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संभागीय परिवहन विभाग से यात्री कर अधिकारी श्री दीपक सिंह के मुख्य आतिथ्य , संस्थान के निदेशक डॉ सुरेंद्र लालवानी की अध्यक्षता तथा सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य व ट्रैफिक वार्डन सुश्री प्रगति शर्मा एवं दीपशिखा शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया।
संस्थान के छात्र-छात्राओं शिवांगी ,सचिन और कुशाग्र द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि सुश्री प्रगति शर्मा ने सभी छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी, और कहा कि सदैव अपनी लेन में चलें, स्टंट भूलकर भी ना करें घर के बाहर निकलते ही यातायात नियमों का पालन करने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है अतः हमारा यह परम कर्तव्य है कि हम स्वयं भी नियमों का पालन करें और दूसरों को भी जागरूक करें।

मुख्य अतिथि यात्री कर अधिकारी श्री दीपक सिंह ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से एवं बड़े ही रोचक ढंग से छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी साथ ही जेबरा क्रॉसिंग ,ट्रैफिक सिग्नल के विषय में बताया एवं सभी को सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु शपथ भी दिलवाई। ट्रैफिक वार्डन दीपशिखा शर्मा ने विशेषकर छात्राओं से यह अनुरोध किया कि आप लोग हेलमेट लगाने में कतई शर्म ना करें सिर सुरक्षित होगा तो हेयर स्टाइल भी बन जाएगी साथ ही कहा कि एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को रास्ता अवश्य दें। कार्यक्रम में निदेशक डॉ सुरेद्र लालवानी जी ने अपने अध्यक्षक्षीय उद्बोधन एवं आभार व्यक्त करते हुये कहा, कि अतिथियों द्वारा बताई गई बातों को अपने जीवन में उतारे एवं ट्रैफिक नियम का पालन अवश्य करें
उक्त अवसर पर कुलसचिव डॉ अखिलेश मिश्रा, प्रशासनिक अधिकारी अक्षय मिश्रा, फार्मेसी प्राचार्य डॉ वैभव श्रीवास्तव, एजुकेशन प्राचार्य डॉ सुधा रिछारिया, नर्सिंग प्राचार्य श्रीमती नीता सिंह ,विभागाध्यक्ष डॉ शिव शंकर यादव, एडमिनिस्ट्रेटर भूपेंद्र सिंह सेंगर, प्रवक्ता डॉ सुधा दीक्षित ,डॉक्टर अनिल दुबे ,निधि मित्तल, हेमंत यादव एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, संचालन श्रीमती रितु भारती ने किया।