रिपोर्ट-मानवेन्द्र सिंह बंगरा झाँसी
झाँसी-सिमरधा में चल रहे सेनानी चेलेंज कप के आज दो क्वाटर फाईनल मुकाबले खेले गए, पहला मुकाबला गढवई/ बुढेरा के मध्य खेला गया बुढेरा टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निधारित 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 109 रन बनाये जिसमें शिवम 27 रन बनाकर हाई स्कोरर रहे कृष्णा ने 25 रन बनाये लक्ष्य का पीछा करने उतरी गढवई के ओपनिंग ने ठोस शुरुआत की लेकिन मध्यम क्रम के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रर्दशन किया और पूरी टीम 85 रन पर आलआउट हो गई शिवम को मैनआफ दा मैच चुना गया,मदन मोहन राजपूत भाजपा नेता ने टा्फी देकर सम्मानित किया दूसरा मुकाबला गरौठा/ सिमरधा के मध्य खेला गया जिसमें सिमरधा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गरौठा को 11 रन से पराजित किया सिमरधा टीम के मनोज राजपूत को एस एस बापू कमलेश ने मैनआफ दा मैच टा्फी देकर सम्मानित किया कोमेन्टी एस एस बापू, अखिलेश राजपूत, स्कोरिंग सचिन राजपूत एम्पायर, बाबा रामसिंह राजपूत बीरपाल राजपूत इस मौके पर आयोजन समिति अध्यक्ष भूपेंद्र राजपूत, रजनीश राजपूत, वहीद खान नीरज राजपूत, राम जीवन राजपूत धर्मजीत, चंद्रशेखर राजपूत कपिल राजपूत हजरत खान शाहरुख़ साउद्दीनखान तारिफ़ खान राजेश अहिरवार ,नबाब, बली खां