रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। संत शिरोमणि रविदास जी महाराज का जन्मोत्सव 5 फरवरी रविवार को रविदास मंदिर गांधीनगर गुरसरांय में दिन के 12:00 बजे से आयोजित किया जा रहा है यह जानकारी शिवदयाल अंबेडकर एवं कौशल किशोर ने देते हुए बताया कि उसी दिन और उसी स्थान पर रविदास समाज का सम्मेलन भी आयोजित किया गया है जिसमें समाज की शैक्षिक आर्थिक उन्नति एवं सांस्कृतिक उत्थान के हितों पर चर्चा की जाएगी। तथा समाज के नगर ब्लॉक व तहसील अध्यक्षों का चुनाव कराया जाना प्रस्तावित है। मंदिर प्रबंधक बहोरन लाल ने बताया कि प्रत्याशी की योग्यता का मानक जिसने मंदिर के निर्माण में पांच हजार रुपया से अधिक का सहयोग किया हो रखा गया है। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वाधान में रखा गया है कार्यक्रम के संयोजक महेंद्र सिंह फौजी ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।