सेहत, सूरत बदलेगी डाकघर गुरसरांय की, सुकन्या समृद्धि योजना महा शिविर 8 फरवरी को-वीके पाण्डेय

रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। भारत सरकार द्वारा जन कल्याण और विकास की प्रमुख योजनाओं का धरातल पर जन-जन को लाभ मिले डाकघर का उद्देश्य यही है ना कि कोई लाभ कमाना और इसी उद्देश्य से डाकघर की प्रत्येक योजनाएं जनहित मैं संचालित सरकार द्वारा हो रही हैं और लगातार पूरे के पूरे डाक विभाग का विश्वास आमजन में सर्वोपरि है यह बात झांसी जनपद के युवा प्रवर डाक अधीक्षक बीके पाण्डेय ने 2 फरवरी गुरुवार को अकस्मात गुरसरांय डाकघर का निरीक्षण करने दौरान पत्रकारों से रूबरू वार्ता करते हुए कहा गुरसरांय में छोटी जगह और पुराने भवन में संचालित डाकघर को क्या डाक विभाग नई जगह अपना स्वयं का डाकघर बनाएगा? इसके उत्तर में उन्होंने कहा मेरा प्रयास होगा कि डाक विभाग का स्वयं का डाक विभाग का ऑफिस यहां बड़े स्तर का खोला जाए और इसके लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजकर खाली जगह उपलब्ध कराए जाने के लिए जल्द कार्यवाही की जावेगी और तब तक अगर कहीं अच्छी जगह मिलती है तो यहां से डाकघर स्थानांतरित किया जावेगा ताकि आम जनता की परेशानियां दूर हो सके। इस दौरान एसपी डाक विभाग बीके पाण्डेय ने बताया भारत सरकार द्वारा गरीब मध्यम वर्ग के लोगों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना चलाई जा रही है जिसमें जीरो से 10 वर्ष की बच्चियों के 250 रुपये प्रतिमाह खाते की शुरुआत होती है खाताधारक 1 साल में अधिकतम डेढ़ लाख रुपए जमा कर सकता है और 21 साल बच्चियों की उम्र परिपक्वता के बाद यह राशि बालिका के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है इसमें भारत सरकार द्वारा भी धनराशि प्रदान की जाती है जो कन्या के बेहतरीन भविष्य के लिए साथ ही परिवार जनों के लिए बहुत बड़ी लाभकारी योजना है इसको लेकर 8 फरवरी 23 से भव्य शिविर डाक विभाग द्वारा डाकघर गुरसरांय में लगाया जावेगा एसपी डाक विभाग पाण्डेय ने कहां 8 फरवरी को शिविर लगाकर विशेष अभियान के तहत फार्म जमा कराए जावेगे और 9-10 फरवरी 23 को खाते खोल दिए जावेगे ताकि सुकन्या समृद्धि योजना का भारत सरकार की मंशा अनुरूप जन-जन को धरातल पर शत-प्रतिशत लाभ मिल सके और गुरसरांय आने का मकसद मेरा डाकघर की सूरत, सेहत सुधारने के साथ-साथ आम जनता को सरकार की योजनाओं का पूरी पारदर्शिता से लाभ मिल सके। इस दौरान उप डाकपाल गुरसरांय सतीश निरंजन, प्रमोद चौरसिया लिपिक, सिस्टम मैनेजर सर्वोत्तम कुमार, वीर सिंह पटेल सहित समस्त स्टाफ मौजूद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *