रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। ग्राम भसनेह थाना गुरसरांय निवासी सुभाष घोष पुत्र गजराज सिंह ने 2 फरवरी 23 को थाना गुरसरांय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया की उसके गांव का रहने वाला रवि पुत्र सुरेश घोष ने उसके खेत में 10 दिन पहले कोई दवाई छिड़क कर उसकी पूरी फसल बर्बाद कर दी और मैंने इससे कहा मेरे खेत पर क्यों गए थे तो उसके साथ सतीश पुत्र कैलाश भी आ गया और हमको गालियां देकर लात घूसो से मारा पीटा तब उसने 112 नंबर पुलिस डायल किया पीड़ित सुभाष घोष ने दिए प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की जिस पर गुरसरांय पुलिस ने डॉक्टरी परीक्षण कराकर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।