तेज सिंह निरंजन ग्राम विकास अधिकारी संघ के बने जिला उपाध्यक्ष, लोगों में विकास, जन कल्याण को मिलेगी गति की जागी आशा

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)।विकासखण्ड गुरसरांय मैं तैनात वरिष्ठ ग्राम विकास अधिकारी तेज सिंह निरंजन नेकेरा को जिला उपाध्यक्ष ग्राम विकास अधिकारी संघ जनपद झांसी के पद पर सर्व सहमति से चुन लिया गया है। उनके जिला उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर गुरसरांय, बामौर, चिरगांव, मौठ़ समेत पूरे जिला के ग्राम विकास अधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है वहीं दूसरी ओर बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष गोटीराम निरंजन, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष चरण सिंह पटेल, उत्तम पटेल, द्रगपाल पटेल, टिंकू मुखिया पसराई ने कुर्मी समाज की बैठक कर बताया तेज सिंह निरंजन जहां अपनी सरकारी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा से निर्वाह करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है वहीं दूसरी ओर समाज के सभी के कल्याण और सेवाभाव के लिए 24 घंटा तत्पर रहते हैं उनकी इसी बेहतरीन कार्यशैली के चलते इस महत्वपूर्ण पद पर उनका मनोनयन किया गया है इससे क्षेत्र और समाज का भविष्य मैं विकास और जन कल्याण के नए आयाम स्थापित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *