कृमि दिवस पर गुरसरांय ब्लॉक में हुई संगोष्ठी

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)।बीआरसी कार्यालय में कृमि दिवस को सफल बनाने हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है जिसमें बिभिन्न प्रकार की अध्यापकों को जानकारी दी गई है बैठक की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा की गई।
जिसमें उन्होंने कहा कि कृमि दिवस को सफल बनाने हेतु सभी अध्यापक अभी से स्कूल का अपना डाटा तैयार कर ले और प्रत्येक बच्चे को कृमि दिवस पर एल्बडाजोल की दवा आवश्यक खिलाये अध्यापक विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से 1 दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से दवा प्राप्त कर ले एवं दवा खिलाने के लिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की सलाह बच्चों को साझा करें जिससे कि आने वाले समय मे कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े वही समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय से आये सतेंद्र तिवारी ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर ने एलब्डाजोल की गुणवत्ता और उपयोगी औषधीय का लाभ बताया उन्होंने कहा कि यह दवा बच्चों के लिये बहुत उपयोगी है प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गुरसरांय डॉक्टर ओ०पी० राठौर ने चिकित्सीय सलाह देते हुए कहा कि कुपोषण से बचाने में कृमि संबंधित दवा सहायक होती है और डॉक्टर राठौर ने कृमि दिवस पर विस्तार से ए टू जेड जानकारियां कार्यशाला में दी। इस दैरान एडीओ पंचायत गुरसरांय रघुनंदन ने कहा की सभी सरकारी और गैर सरकारी लोगों को कृमि दिवस पर बच्चों को कृमि से संबंधित बीमारी से पूरी तरह बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाकर इस महान काम को सफल बनाना होगा। इस मौके पर पंचायत से लेकर शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *