ब्यूरो रिपोर्ट: अमित त्रिवेदी मुस्करा हमीरपुर
मुस्करा।उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्करा मे प्रेरणा केन्टीन का उद्घाटन संयुक्त खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार ने फीता काटकर किया।
रोशनी महिला स्वयं सहायता समूह की ब्लॉक मिशन प्रबंधक दयावती राजपूत ने बताया कि इस कैंटीन का संचालन महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जाएगा,जिसमें अस्पताल में भर्ती मरीजों, गर्भवती महिलाओं को भोजन चाय नाश्ता निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा जिसका भुगतान अस्पताल द्वारा किया जाएगा, इसके अलावा तीमारदारों व अन्य लोग भी कैंटीन में भोजन चाय आदि ले सकेंगे कैंटीन 24 घंटे खुली रहेगी।
प्रेरणा कैंटीन के शुभारंभ के मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस राजपूत ,डॉक्टर हेमंत दसारिया, डॉक्टर शिव जी गुप्ता, बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक दीपांकर दास, जिला मिशन प्रबंधक प्रशांत मिश्रा, आशीष यादव, ब्लॉक मिशन प्रबंधक बृजेश यादव, सहित रोशनी महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रही, आज कैंटीन के शुभारंभ के मौके पर अस्पताल के मरीजों एवं स्टाफ के लोगों ने जमकर कैंटीन में खरीदारी की।
ब्यूरो रिपोर्ट: अमित त्रिवेदी