एमएसडी महाविद्यालय में हुआ सम्मान समारोह.

रिपोर्ट-शैलेन्द्र सिंह कोंच

जालौन। 1 फरवरी 2004 कोच कांड की घटना के शहीद महेंद्र सिंह सुरेंद्र सिंह दयाशंकर की स्मृति में निर्मित महाविद्यालय एमएसडी महाविद्यालय तीतरा खलीलपुर (कोच) जालौन में यह दिवस शहीद दिवस के रूप में आयोजित किया जाता है इसी तारतम्य में 1 फरवरी को एमएसजडी कॉलेज शिक्षा समिति द्वारा इस बार संचालित चारों एमएसडी महाविद्यालयों के स्टाफ प्रबंध समितियां तथा शिक्षा समिति और आम सभा के लगभग 550 सदस्य एवं तत्कालीन सहयोगी सदस्यों को सम्मान पत्र भेंट किए गए आज की सभा में मुख्य अतिथि के रूप में श्री कल होरे बाबूजी कोच और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री इंजीनियर राजीव राजा तथा कुर्मी समाज के और जनपद के वयोवृद्ध समाजसेवी बाबू शालिग्राम जी पूर्व सीओ पुलिस श्री रामजी लाल निरंजन जनपद के डीजीसी क्रिमिनल श्री लखन लाल श्री जितेंद्र सिंह भेंपता श्री सुशील निरंजन इमिलिया प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह निरंजन मौजूद रहे प्रखर वक्ता और राष्ट्रीय चिंतक तथा पत्रकारिता जगत में अपनी धाक जमाने वाले नौजवान श्री नीरज पटेल नेशनल जनमत ने अपने फायर ब्रांड उद्बोधन से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। सभी अतिथियों द्वारा एमएसडी कांड को अलग-अलग प्रकार से बखान किया गया और चारों महाविद्यालयों की प्रगति के लिए प्रबंध समितियों को आशीर्वाद दिए गए कॉलेजों के स्टाफ को प्रमाण पत्र के साथ-साथ मेडल भी दिए गए इसी प्रकार सभी प्रबंध समितियों को पगड़ी भेंट की गई सहयोगी और आजीवन सदस्यों को भी पगड़ी सौल एवं स्मृति चिन्ह दिए गए भू दाताओं को पगड़ी से नवाजा गया कॉलेज के विद्यार्थियों कौन के विभिन्न कार्यक्रमों मे भागीदार के फलस्वरूप अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर सभी अतिथियों ने ग्रामीण अंचल से आने वाले गरीब महिलाओं को लगभग 50 सौल भेंट किए पाली महाविद्यालय से आए हुए छात्र अजय बालमीक द्वारा गिटार पर गाए गए गीत को सभी ने भरपूर सराहना की चारों महाविद्यालय और शिक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमती मीरा देवी ने सभी महिला सदस्यों को अपने हाथ से उनके माथे पर चंदन का तिलक लगा कर सम्मान किया पुरुषों को श्री हरि मोहन रंजन श्री श्यामसुंदर बाबूजी विजय सिंह एडवोकेट तथा प्रबंधक शिवप्रसाद ने चंदन लगाकर अपने आए हुए सदस्यों और सहयोगियों को सम्मानित किया। एमपी डीसी महाविद्यालय कोच के हालात पर भी चिंता व्यक्त की गई और समस्त अतिथियों और मौजूद समाजसेवियों ने एमपीडीसी में आए भूचाल से कॉलेज की डिग्री छवि को सुधारने के लिए एक स्वर से आह्वान किया एमपी डीसी के वर्तमान प्राचार्य डॉक्टर नरेश कुमार की मनमानी और नाइंसाफी पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन से अपील की गई भक्तों द्वारा इस तथ्य को उजागर किया गया कि यह प्राचार्य नरेश कुमार बद नियति से कॉलेज की संपत्ति को हड़पने के लिए तमाम उपक्रम चला रहा है यदि प्रशासन और क्षेत्र वासियों ने समय रहते अंकुश न लगाया तो संस्थापक और आम सभा को बड़ा झटका लगेगा। श्रीमती मीरा देवी अध्यक्षा प्रबंधक श्री शिवप्रसाद जी कोषाध्यक्ष श्री हरि मोहन जी उप प्रबंधक श्री शिव कुमार निरंजन जो एमपीडीसी के कोषाध्यक्ष भी हैं ने सभी मौजूद अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया और उनके अनुरूप कॉलेजों को संचालित करने का आश्वासन दिया अंत में अध्यक्ष के धन्यवाद के बाद हजारों लोगों ने एक साथ पतंजलि के शुद्ध घी से निर्मित भोजन का स्वाद चखा और अगली वर्ष इससे भी बड़ा आयोजन करने का ऐलान हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *