रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा
कटेरा(झाँसी)आज अचानक ए आर टी ओ झाँसी ने कटेरा का रुख कर दिया तो वाहन आपे चालकों में हड़कंप मच गया फिर भी दो वाहनों को पकड़ कर कार्यवाही कर दी जानकारी के अनुसार आज अचानक ए आर टी ओ झाँसी सुरेंद्र कुमार अग्रवाल कटेरा आ गए ए आर टी ओ की गाड़ी को देखते ही बस स्टेण्ड पर खड़े आपे चालक अपनी अपनी गाड़ी को लेकर इधर उधर भाग गए फिर भी एक आपे नंबर यू पी 93 बी टी 8120 को पकड़ कर सीज कर दी उक्त आपे का पहले से 27250 का चालान भरा था जो जमा नहीं हुआ था वहीं एक बालू से भरा डम्फर नम्बर एम पी 36एच 1223 जिस पर चालान का 55250 बकाया था दोनों वाहनों को थाने में खड़ा कर कटेरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया
ए आर टी ओ ने बालू से भरे डम्फर सहित दो वाहन किये सीज
