रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा
कटेरा(झाँसी) थाना कटेरा पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था को भंग करने बाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया कटेरा पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में मंगल पांचाल पुत्र ग्यादीन पांचाल उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी ग्राम लुहारी थाना सकरार जनपद झाँसी जो की शांति भंग कर रहा था को उपनिरीक्षक दुष्यंत कुमार हमराही कांस्टेबल हिमांशु सचान ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 151/107/116 सी आर पी सी के तहत चालान कर दिया
थाना क्षेत्र में शांति भंग करने बाले का पुलिस ने किया चालान
