रिपोर्ट-आतिफ लुकमान लखनऊ
लखनऊ- घर के आंगन और छत से खुले आकाश में तारों को निहारते हुए बच्चों के मन में बहुत से प्रश्न आते हैं। वे इनका जवाब अपने आसपास के परिवेश में ढूंढने की कोशिश करते हैं। शहरी इलाकों में रहने वाले बच्चों के लिए ऐसे बहुत से साधन उपलब्ध हैं, जो उनके सवालों के जवाब मुहैया करा देते हैं। लेकिन ग्रामीण परिवेश में रहने वाले बच्चों के लिए ऐसे साधन और स्रोत थोड़ा दुर्लभ होते हैं। इसी अंतर को मिटाने के लिए लखनऊ की एनजीओ ने संयुक्त रूप से समग्र विकास के नाम से जनसामान्य एवं विद्यार्थियों के लिए परियोजना प्रारम्भ की है। इस पहल के तहत ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों की खगोल विज्ञान में बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सौरघड़ी, टेलीस्कोप के माध्यम से सूर्य का अवलोकन, खगोल विज्ञान पर प्रश्नोत्तरी, टेलीस्कोप के माध्यम से रात्रि आकाश दर्शन तथा नग्न आँखों से नक्षत्रों की पहचान कराने के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय, ग्राम नरोसा, ब्लाक बख्शी का तालाब, लखनऊ का चयन किया गया।