रिपोर्ट-विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी
झाँसी। उत्तर प्रदेश विद्युत निगम द्वारा नियामक आयोग को 23 प्रतिशत तक बिजली दरों में वृद्धि के प्रस्ताव से आक्रोशित आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता आज कचहरी चौराहा स्थित गांधी उद्यान में धरने पर बैठे तथा पैदल मार्च कर कलेक्टरेट में पहुंच कर राज्यपाल की संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरशद खान ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान वर्तमान सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में बिजली को लेकर ये स्पष्ट किया गया था की चुनाव जीतने के बाद सरकार जनता को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएगी जो की भाजपा के चुनावी घोषणापत्र में भी शामिल है पर ऐसा नहीं हुआ इधर हाल ही में बिजली के दाम घटना तो दूर की बात बल्कि सरकार ने बिजली की दरों में 23% वृद्धि का प्रस्ताव भी रख दिया है जिससे जनता पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव पड़ेगा और ये प्रस्ताव कहीं से भी स्वीकार करने योग्य नहीं है। वास्तव में देश में 30% तक कोयले का उत्पादन भी बढ़ा है फिर क्यों बिजली की दरें बढ़ाई जा रहीं हैं ? राज्य सरकार ने जनता और विशेषकर किसान भाइयों के साथ वादाखिलाफी की है और अब उन्हें आर्थिक रूप से पीड़ित किया जा रहा है।
जिला प्रभारी दीनदयाल काका ने कहा कि बिजली, समाज के सभी वर्गों के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महोदया से अपील है कि उक्त मामले में हस्तक्षेप कर जनता को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराए एवं बिजली के दामों में होने वाली बेतहाशा वृद्धि को रोकने की उचित कार्यवाही करें।
महानगर अध्यक्ष गयादीन कुशवाहा ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के हितों की रक्षा के लिए सदैव संघर्ष करती रही है और करती रहेगी l इसी सन्दर्भ में दिनांक 25 -01-2023 को आम आदमी पार्टी द्वारा राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में सरकार द्वारा की गई वादाखिलाफी के खिलाफ प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह जी के नेतृत्व में चेतावनी धरना प्रदर्शन भी किया गया था अगर सरकार ने जनता को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध नहीं कराई तो आम आदमी पार्टी आज के विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन के बाद चरणबद्ध आंदोलन भी करेगी और इस मुद्दे को वार्ड स्तर पर उठा कर जन जन को इस मुद्दे से जोड़ने का काम करेगी।
इस अवसर पर बुंदेलखंड प्रांतीय उपाध्यक्ष अर्चना गुप्ता, जिला प्रभारी दीनदयाल काका, जिलाध्यक्ष अरशद खान, महानगर अध्यक्ष गयादीन कुशवाहा, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव आशीष तिवारी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष साजिद निसार, जिलामहासाचिव पुत्तू सिंह कुशवाहा, प्रदेश सचिव युवा प्रकोष्ठ हिमांशु यादव, प्रदेश सचिव पंचायत सतेंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सीमा कुशवाहा, जिलाध्यक्ष बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ रविन्द्र रायकवार, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ चौधरी परवेज, जिलाध्यक्ष पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ योगेश नायक , जिलाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ आशीष गुप्ता, जिलाध्यक्ष एस0 सी0/एस0 टी0 वीरू वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष तुलसीदास कुशवाहा, जिला सचिव विक्की खान, गरौठा विधानसभा अध्यक्ष संजीव उपाध्याय, महानगर अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ आशीष पाल, महानगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ नीलम चौधरी, महानगर उपाध्यक्ष अशोक मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ भाग्यलक्ष्मी अय्यर, जिला सचिव बैजनाथ आजाद, जिला सचिव कलीम उल्लाह, जिला सचिव प्रवीण ठाकुर, सोशल मीडिया प्रभारी मोहित पिंचोली, राधे श्रीवास्तव, मोहम्मद आरिफ, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ इम्तियाज खान, धीरेंद्र राजपूत, प्रवपुष्पेंद्र लोधा, सतीश झा, बंटी परिहार, धर्मेंद्र अहिरवार आदि उपस्थित रहे।