रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा…
कटेरा(झाँसी )कस्बा कटेरा निवासी एक व्यक्ति के घर से उसकी पत्नि सास ससुर साले सलहज कीमती आभूषण चोरी करके ले गए थे पीड़ित ने 156(3) के तहत न्यायालय में चोरी का मुकदमा दर्ज किये जाने की गुहार लगायी जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए थानाध्यक्ष कटेरा को मामला दर्ज करने का आदेश दिया तब थाना कटेरा में मुकदमा दर्ज हुआ वादी दिवस नीखरा पुत्र दिनेश नीखरा निवासी मेन बाजार कटेरा ने न्यायालय के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते हुए बताया था की दिनांक 29/07/2022 को उसके सास ससुर साले सलहज निवासी तुलसी नगर कोतवाली उरई जिला जालौन उसके घर आये और घर पर ठहरे दिनांक 30/07/2022 को सुबह सोकर उठा तो देखा की माँ की अलमारी का सामान बिखरा पाया तथा उसकी पत्नि सास ससुर साला साले की पत्नि भी नहीं थे माँ की अलमारी से हार सोने का 10 तोला,ब्रेसलेट सोने का 3 तोला,हाथ के कंगन सोने के 6 तोला,8 नग अंगूठी सोने की 6 तोला, पायल चांदी की 3 जोड़ी व अन्य जेवरात सहित 50,000 रुपया गायब थे जिसे उक्त लोग चुरा कर ले गए जिन्हें मोहल्ले बालों ने सुबह 5 बजे जाते हुए देखा न्यायालय के आदेश पर थानाध्यक्ष कटेरा ने श्रीमती प्रशि पत्नि दिवस नीखरा निवासी मेन मार्केट कटेरा,प्रदीप निगोतिया पुत्र अज्ञात,सीमा निगोतिया पत्नि प्रदीप निगोतिया, सुयश निगोतिया पुत्र प्रदीप निगोतिया, मल्लिका निगोतिया पत्नि सुयश निगोतिया,समस्त निवासीगण 642निगोतिया भवन तुलसीनगर उरई कोतवाली उरई जिला जालौन के खिलाफ आईपीसी की धारा 380,406 के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना आरम्भ कर दी है