रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। गुरसरांय में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में शहीद दिवस मनाया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंवर रामकुमार सिंह ने की और बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ नागरिक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गोपीनाथ बख्शी ने अपने संबोधन में कहा आज हम सब लोग अपने स्वतंत्र भारत देश में अपने गणतंत्र के मुताबिक स्वस्थ लोकतंत्र की जो व्यवस्था मिली है उसमें देश के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों और देश के लिए जिन्होंने शहादत दी है उनकी ही देन है आज हम मजबूत लोकतंत्र और भारत देश के लोकतंत्र का विश्व पटल पर सर्वोपरि शिखर पर हैं हम देश के लिए शहीद हुए महात्मा गांधी, भगत सिंह, झांसी की वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई, गणेश शंकर विद्यार्थी,रामप्रसाद बिस्मिल, सुखदेव, राजगुरु सहित सभी शहीदों को कोटि कोटि नमन करते हैं वहीं अध्यक्षीय उद्बोधन में कुंवर रामकुमार सिंह ने कहा देश के शहीदों के इतिहास पर आज की युवा पीढ़ी को गर्व होना चाहिए और देश के लिए बलिदान हुए शहीदों के बताए मार्ग पर चलने के लिए संकल्प लेना होगा तभी हम सब असली भारत माता के सपूत कहलायेंगे इस मौके पर हरिशचन्द्र नायक,आयुष त्रिपाठी,सार्थक नायक, शौकीन खान,कौशल किशोर,राजीव सोनी,सुरेश सोनी आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में शहीद दिवस के अवसर पर नगर के केसी जैन मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बंच्चो ने महात्मा गांधी अमर रहे के नारे लगाते हुए कैंडल मार्च निकाला गया। रैली विद्यालय से शुरू होकर मुख्य बाज़ार स्थित हनुमान मंदिर पर पहुँची।जहां पर एक गोष्टी संपन्न हुई। इसके बाद गांधी पार्क पर पहुँच कर महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए एवं उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलने की प्रेरणा ली। इस मौके पर प्रकाश चन्द जैन,रमेश मौर्य,चंदन दुवेदी,प्रिंस जैन,राजेश मसीह,संजीव सर,सबा सिद्दीकी,आकांक्षा पांचाल,अजंलि,तनु,आस्था खरे ,रजनी साहू,रश्मि तिवारी,गीतिका,आशीष,कौशल, निखिल,जीतू,सचिन,बी के,अबधेश, विद्यालय स्टाफ के अलावा सन्दीप श्रीवास्तव,छोटू अस्ता,अरुण नायक, रामजी अग्रवाल,शांतनु दोदरिया ,नूतन पाराशर आदि उपस्थित रहे।