रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झाँसी)। झाँसी इलाहाबाद शिक्षक एमएलसी चुनाव में 30 जनवरी को नगर पालिका परिषद गुरसरांय मैं गुरसरांय क्षेत्र के मतदाताओं ने अपनी मत का पूरी तरह शांतिपूर्वक और निष्पक्षता से हुए मतदान में कुल मतदाता गुरसरांय और आसपास क्षेत्र के शिक्षक मतदाताओं की मत सूची अनुसार कुल संख्या 133 थी जिसमें से 130 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया कुल मिलाकर मतदान का प्रतिशत 97.74 प्रतिशत रहा। और मतदान प्रातः 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चला। ठीक 4:00 बजे चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह संपन्न हो चुकी थी।और नगर पालिका परिषद से चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित दूरी पर सिर्फ भाजपा का बस्ता लगा हुआ देखा गया । मतों की संख्या कम होने के चलते मतदान बहुत ही धीमी गति से हुआ लेकिन मतदान का प्रतिशत बहुत ही अच्छा रहा। 4:00 बजे के बाद पोलिंग पार्टियां शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन कराकर यहां से रवाना हो चुकी थी।जिला प्रशासन द्वारा पूरी निष्पक्षता और चाक-चौबंद प्रबंध जो किए गए थे।उसकी मतदाताओं द्वारा सराहना की गई।