मनुष्य को जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भगवद गीता : डॉ. संदीप सरावगी

विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी

झाँसी– सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह अमर कथा का रविवार को हवन पूजन एवं भंडारा के साथ हुआ समापन विशिष्ट अतिथि रहे वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. संदीप सरावगी। श्री श्री 1008 श्री बालस्वरूप हनुमत लाल मंदिर ग्राम कोटखेरा रक्सा, झांसी में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमान सगुन ओमप्रकाश राय ने आरती की एवं कथावाचक अवध किशोर शास्त्री व्यास महाराज जी व्याख्या कथा वाचकों के मुखारवृंद से उपस्थित भक्तों ने श्रवण किया। इस धार्मिक अनुष्ठान के सातवें एवं अंतिम दिन भगवान श्री कृष्ण के सर्वोपरी लीला श्री रास लीला, मथुरा गमन, दुष्ट कंस राजा के अत्याचार से मुक्ति के लिए कंसबध, कुबजा उद्धार, रुक्मणी विवाह, शिशुपाल वध एवं सुदामा चरित्र का वर्णन कर लोगों को भक्तिरस में डुबो दिया। इस दौरान भजन गायन ने उपस्थित लोगों को ताल एवं धुन पर नृत्य करने के लिए विवश कर दिया।

श्रीमद्भागवत अमर कथा के समापन दिवस पर विशेष अतिथि बनकर पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉक्टर संदीप सरावगी ने कहा की श्रीमद्भागवत कथा श्रीकृष्ण की वाणी है। इसमें कहीं भी धर्म, जाति, पंथ की बात नहीं है। इसमें मानव की हर समस्या का हल है। मौजूदा समय में परिवारों में विघटन, बढ़ते अपराध, गरिमा का पतन आदि का मुख्य कारण संस्कारों का लोप होना है। आज देश ही नहीं, विदेश में भी गीता गाई जा रही है। सभी को चाहिए वह रोजाना गीता का पाठ करें। पांच श्लोक अर्थ समझते हुए खुद भी पढ़ें और बच्चों को भी पढ़ाकर संस्कारित करें। इस अवसर पर जयदीप खरे जिला अध्यक्ष हिन्दू जागरण मंच अनिल राय रक्सा व्यापार मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष
जिला अध्यक्ष सतीश राय, सहकार भारती
नमन राय ज़िला उपाध्यक्ष हिन्दू जागरण मंच, रवि तिवारी कोटखेरा, पुजारी
कप्तान परिहार कोटखेरा, राममिलन यादव (प्रधान कोटखेरा) एवं संघर्ष सेवा समिति से जिलाध्यक्ष अजय राय, महेंद्र रजक, राजू सेन आदि सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *