रिपोर्ट-भूपेंद्र वशिष्ट टीकमगढ़
टीकमगढ़। निकटवर्ती ग्राम पंचायत पातरखेरा में विधायक राकेश गिरी ने नल जल योजना व ग्राम के प्रवेश द्वार निर्माण के लिए भूमि पूजन किया।
इस दौरान सरपंच व ग्रामीण जनों द्वारा विधायक राकेश गिरी का फलों से तुला दान किया गया। रविवार को निकटवर्ती ग्राम पंचायत पातरखेरा में कारस देव मंदिर के पास प्राथमिक शाला प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक राकेश गिरी ने उपस्थित अतिथियों व सरपंच ग्रामीण जनों के साथ विधि-विधान से नल जल योजना का भूमि पूजन किया एवं ग्रामवासियों की लंबित मांग पर ग्राम के प्रवेश द्वार के लिए भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राकेश गिरी का ग्रामीण जनों द्वारा गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत सम्मान किया गया। विधायक राकेश गिरी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर 2 करोड़ रूपए की लागत से नल जल योजना के तहत ग्राम पंचायत के समस्त ग्रामों के लिए नल जल योजना का भूमि पूजन किया। साथ ही ग्रामीण जनों की मांग पर पातरखेरा ग्राम के प्रवेश द्वार के लिए 4 लाख 50 हजार की लागत से निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया।

इस दौरान विधायक राकेश गिरी ने उपस्थित ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए बताया कि शासन की योजनाओं से विधानसभा के हर ग्राम पंचायत में विकास के कार्य हो रहे हैं। शासन की योजनाओं से हर पात्र व्यक्ति लाभान्वित हो रहे हैं ।उन्होंने कहा कि नल जल योजना के तहत हर गांव पंचायत में पीने का पानी पहुंचेगा बान सुजारा नल जल योजना के तहत हर गांव पंचायत में पाइप लाइन के माध्यम से घर-घर पानी पहुंचेगा। इस दौरान विधायक राकेश गिरी ने हनुमान मंदिर पर 1 लाख रुपए एवं कारस देव मंदिर पर 1 लाख देने की घोषणा की। कार्यक्रम दौरान विधायक राकेश गिरी सहित उपस्थित अतिथियों का तिलक लगाकर माला पहनाकर शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया। इसके अलावा सरपंच श्रीमती शांति भूपेंद्र लोधी एवं ग्रामीण जनों के द्वारा विधायक राकेश गिरी का फलों से तुला दान किया गया।
इस अवसर पर सरपंच व मंडल अध्यक्ष प्रकाश भज्जू लोधी, जनपद सदस्य गोवर्धन विश्वकर्मा रतन टाटा, सरपंच शांति भूपेंद्र लोधी, राधापुर सरपंच रामसखी मान सिंह लोधी, मतोली सरपंच प्रतिनिधि मनीराम लोधी, कुंडेश्वर ट्रस्ट के अध्यक्ष नंदकिशोर दीक्षित, जिला मंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा गनेशा लोधी,रवि शंकर यादव भादोरा, भरत यादव, हिम्मत लोधी, भगवानदास लोधी, रम्मन यादव, गोकुल लोधी, देवी लोधी, कमलेश लोधी, राकेश लोधी,सचिव रामेश्वर सोनी, रोजगार सहायक प्यारे लाल राम लाल लोधी, बृजेश, जगदीश लोधी, स्वामी लोधी गोविंद लोधी हरिकिशन लोधी आसाराम चरण रामदास पाल, रूपसिंह नागरा, अरुण सिंह हरीनगर,रविंद्र सिंह लोधी, विजय लोधी, प्रभु दयाल लोधी, मुलायम लोधी, दीपक लोधी, रामकिशोर अहिरवार, देशराज चढ़ार सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी व भारी संख्या के ग्रामवासी मौजूद रहे।