रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।आज गुरसरांय में खैर इंटर कॉलेज के छात्र रहे वर्तमान में पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के चीफ इंजीनियर अरविंद कुमार जैन के नगर आगमन पर स्वागत किया एवं एक संस्थान में पहुंचकर उन्होंने नगर एवं क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को संबोधित किया और बताया कि विद्यार्थी प्रत्येक कार्य को पूर्ण निष्ठा के साथ करें और हर टॉपिक का लगातार रिवीजन करते रहे एवं अपने स्वास्थ्य को योग के माध्यम से एवं ध्यान के माध्यम से अपनी एकाग्रता बढ़ाने का कार्य करें साथ ही अच्छे चरित्र का निर्माण कर राष्ट्र सेवा में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करें
जितेंद्र पटेल ने संबोधित करते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से शिक्षा प्राप्त कर आज पूरे प्रदेश में अपने कार्य और सेवा के माध्यम से पूरे नगर और बुंदेलखंड का नाम रोशन कर रहे हैं, जिन्हे 2016 में प्रधानमंत्री जी द्वारा उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया , आप ग्रामीण परिवेश के छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है , इनसे सीख लेकर विद्यार्थी अपने आत्मविश्वास को जगाते हुए, संकल्पित हो तथा अपने लक्ष्य की ओर अग्रसारित हो और अच्छे पदों पर चयनित होकर राष्ट्रहित में कार्य करें,
अंत में आभार विवेक लक्षकार ने व्यक्त किया।