खिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान मैं मोहल्ला धनाई प्रदीप कुमार ढेकुला के प्रांगण में गायत्री महायज्ञ का आयोजन

रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)।अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान मैं मोहल्ला धनाई प्रदीप कुमार ढेकुला के प्रांगण में गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया यज्ञ में लोगों ने भावनापूर्वक आहुतियां प्रदान की इस मौके पर गायत्री परिवार के परिजनों ने कहा गायत्री महायज्ञ करने से घर का वातावरण स्वस्थ बनता है यज्ञ मैं भाग लेने वाले का मन शुद्ध होता है तथा घर में शांति का वातावरण उत्पन्न होता है इस मौके पर सतीश चौरसिया ने कहा जो व्यक्ति गायत्री परिवार के सानिध्य में रहता है व गायत्री मंत्र का जाप करता है वह व्यक्ति तेजस्विता को धारण करता है तथा समाज में फैली बुराइयों को दूर करने में सहायक होता है तथा उसके ऊपर गुरु सत्ता की पूर्ण कृपा बरसती रहती है यज्ञ का संचालन गायत्री परिवार के संयोजक सतीश चौरसिया सहित रमेश चंद्र सोनी, राकेश पस्तोर एवं अलख शर्मा, प्रमोद कुमार वर्मा ने किया पूर्णाहुति पर सभी ने एक एक बुराई और एक एक अच्छाई धारण करने का संकल्प लिया इसके पूर्व मां सरस्वती का पूजन किया गया कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया गायत्री महायज्ञ में राजेंद्र ढेकुला, जगमोहन पाराशर, सुरेश यादव, संजीव ढेकुला दिब्बन यादव, मोनू यादव, गुड्डू सिंह, सुनील सोनी, बृजेश बड़े, लाखन सिंह सेंगर, स्वाति ढेकुला, अर्चना ढेकुला, सत्यवती परिहार, रामकुमार, विद्या यादव, रानी देवी, मीरा देवी, स्वस्ति ढेकुला, उषा ढेकुला, वीरेंद्र सेंगर, छोटे घोष सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे अंत में सभी का आभार व्यक्त प्रदीप ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *